Assam Board AHSEC 12th Result 2024 Released: असम बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ahsec.assam.gov.in. बक्सा जिले ने सबसे अच्छा परफॉर्म किया है, यहां के 97.44 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. 


ऐसे रहे इस बार के नतीजे


आर्ट्स का कुल पास प्रतिशत - 89.18 परसेंट
साइंस का कुल पास प्रतिशत -  89.88 परसेंट
कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत - 87.80 परसेंट 


इसके साथ ही असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस वेबसाइट से भी चेक किया जा सकता है – resultasaam.nic.in. लेटेस्ट अपडेट्स और आगे की प्रक्रिया जानने के लिए भी ये वेबसाइट्स देखते रहें.


इतने स्टूडेंट्स को था रिजल्ट का इंतजार


असम बोर्ड 12वीं में इस बार बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 3 लाख बच्चों ने असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी. परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 13 मार्च के बीच राज्य के विभिन्न केंद्रों में किया गया था. इसी के नतीजे आज जारी हुए हैं.


इन आसान स्टेप्स से देख सकते हैं रिजल्ट



  • असम बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ahsec.assam.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Assam HS Result 2024. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको लॉगिन डिटेल डालने होंगे और ऐसा करते ही फिर एक नया पेज सामने आएगा.

  • इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर डालना होगा.

  • रोल नंबर डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.


इस बार जल्दी घोषित हुए नतीजे


इस बार असम बोर्ड के नतीजे जल्दी घोषित कर दिए गए हैं. पिछली साल यानी साल 2023 में रिजल्ट जून महीने में जारी हुआ था. अगर पिछले साल के नतीजों की बात करें तो साइंस का कुल पास प्रतिशत 84.96, कॉमर्स का 79.57 और आर्ट्स का 70.12 परसेंट रहा था. लास्ट ईयर रिजल्ट 6 जून के दिन घोषित किया गया था.


बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही कुल पास प्रतिशत, स्ट्रीम के हिसाब से टॉपर्स के नाम आदि की भी घोषणा की है. जो कैंडिडेट अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वे री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बारे में कुछ ही दिनों में वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक आज जारी होंगे इन बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे, पढ़ें अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI