Assam Board 12th Result 2023 Out: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने असम बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की असम बोर्ड की बारहवीं यानी हायर सेकेंडरी की परीक्षा दो हो, वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नीचे दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाया जा सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड निकालकर रखें और मांगे गए डिटेल डालें.


ये रही नतीजे चेक करने के लिए वेबसाइट की लिस्ट


असम बोर्ड बारहवीं के नतीजे देखने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.


sebaonline.org 


ahsec.assam.gov.in


assamresult.co.in


assamresult.in.


इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ahsec.assam.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Assam HS Result 2023. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल डालें और फिर एक नया पेज सामने आएगा.

  • इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर डालना होगा.

  • रोल नंबर डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.


इतने स्टूडेंट्स को था रिजल्ट का इंतजार


असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने का इंतजार करीब तीन लाख स्टूडेंट्स को था, जो आज पूरा हुआ है. इस साल असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने 3,42,689 स्टूडेंट्स के लिए नतीजे जारी किए हैं. असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच किया था. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच किया गया था और नतीजे आज जारी हुए हैं.


परीक्षा दो सेशन में आयोजित हुई थी. पहला सेशन था सुबह 9 से 12 बजे तक का और दूसरी सेशन था दोपहर का जिसकी टाइमिंग थी 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक की. 


यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2023: IIT मद्रास ने किया टॉप, देखें लिस्ट में और कौन से हैं संस्थान 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI