Manabadi BIEAP AP Inter Result 2024: एपी बोर्ड ने जारी किए इंटरमीडिएट के नतीजे, इन वेबसाइट्स पर करें चेक
AP Inter Result 2024 Live: आंध्र प्रदेश बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
एबीपी लाइव Last Updated: 12 Apr 2024 11:10 AM
बैकग्राउंड
AP Inter Result 2024 Live Updates: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश की तरफ से आज इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक...More
AP Inter Result 2024 Live Updates: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश की तरफ से आज इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट resultsbie.ap.gov.in, examsresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in, bie.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.एपी इंटर फर्स्ट ईयर एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से लेकर 19 मार्च तक हुआ था. जबकि सेकंड ईयर के लिए परीक्षा 2 मार्च से लेकर 20 मार्च तक हुई थी. रिजल्ट देखने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.AP Inter Result 2024 Live Updates: मार्कशीट पर होगी ये जानकारीमार्कशीट पर छात्र का नाम, हॉल टिकट नंबर, कुल मार्क्स, विषयवार ग्रेड, पास या फेल आदि जानकारी होगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. AP Inter Result 2024 Live Updates: यहां देख सकेंगे नतीजेexamsresults.ap.nic.inresults.bie.ap.gov.inresults.apcfss.inbie.ap.gov.inAP Inter Result 2024 Live Updates: कैसे चेक करें रिजल्टस्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बीआईईएपी की आधिकारिक साइट results.bie.ap.gov.in पर जाएं.स्टेप 2: फिर छात्र होम पेज पर मौजूद AP Intermediate 1st, 2nd Year Results 2024 लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: इसके बाद छात्र लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.स्टेप 4: अब छात्र का प्रथम वर्ष या फिर दूसरे साल का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.स्टेप 5: फिर छात्र रिजल्ट चेक करें और उसे पेज को डाउनलोड कर लें.स्टेप 6: अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Manabadi BIEAP AP Inter Result 2024: एक्टिव नहीं हुआ लिंक
बोर्ड की तरफ से नतीजे जारी कर दिए गए हैं. लेकिन अभी स्कोर कार्ड लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. जल्द ही लिंक एक्टिव हो जाएगा.