स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, विजयवाड़ा ने AP POLYCET  2021 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट polycetap.nic.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर 2021 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की गई थी.


एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम 25% मार्क्स जरूरी
परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए मिनिमम मार्क्स 25% है, यानी 120 अंकों में से 30 अंक होने चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के बावजूद रैंकिंग असाइन की जाएगी.


AP POLYCET  2021 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें



  • आधिकारिक वेबसाइट polycetap.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “POLYCET रैंक कार्ड” टैब पर क्लिक करें

  • अपना AP POLYCET- 2021 हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.

  • सबमिट करें और रिजल्ट डाउनलोड करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.



डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होता है AP POLYCET  
AP POLYCET  एक पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश द्वारा आयोजित किया जाता है. AP POLYCET का आयोजन राज्य भर के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ब्रांचों में डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन देने के लिए किया जाता है.


नोट : उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि  ज्याद जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट polycetap.nic.in पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI