ICSE ISC 10th 12th Compartment result 2020: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) 17 अक्टूबर को कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी करेगी. इन परीक्षाओं के नतीजे काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपने रिजल्ट यहां से चेक कर सकेंगें.


विदित है कि सीआईसीएसई { CICSE} की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित की गईं थी. इससे पहले सीआईसीएसई ने 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट जुलाई 2020 में जारी कर दिए थे.




आपको बता दें कि सीआईसीएसई { CICSE} के 10वीं और 12वीं  कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2020 में आयोजित करने के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया था और कुछ विषयों की   परीक्षाएं हुई भी थी परन्तु  कोरोना वायरस कोविड-19 और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को स्थगित करनी पड़ी. बाद में इन परीक्षाओं को आयोजित करने का प्रयास भी किया गया परन्तु विपरीत परिस्थितियों के कारणकुछ विषयों की परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा तथा वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणामों की घोषणा की गई.




सीआईसीएसई द्वारा जारी किये नतीजों के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 2,06,525 स्टूडेंट्स सफल रहे थे वहीं 1,377 स्टूडेंट्स फेल हुए. इसी प्रकार कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85,611 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि 2,798 विद्यार्थी फेल हुए.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI