Rekha And Jaya Bhaduri Education: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो फिल्मों के साथ पढ़ाई में भी आगे रहे हैं. वहीं कई कलाकारों ने स्कूलिंग पूरी करने के बाद एक्टिंग को ही करियर बना लिया. कुछ सिर्फ 12वीं पास रहे तो कुछ के पास बड़ी डिग्रियां हैं. यही वजह है कि अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर फिल्मी सितारे कितने पढ़े-लिखे हैं. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि किसी खास स्टार ने किस स्तर तक पढ़ाई की है.

Continues below advertisement

और उनकी एजुकेशन दूसरे कलाकारों से ज्यादा है या कम. आज हम दो दिग्गज अभिनेत्रियों की पढ़ाई की तुलना करेंगे. जिनका नाम हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में गिना जाता है. चलिए आपको बताते गैं रेखा और जया भादुड़ी में कौन हैं ज्यादा पढ़ी-लिखी और किनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं.

रेखा की पढ़ाई कर देगी हैरान

रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. उनका जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था. इसलिए बचपन से ही उनका झुकाव फिल्मों की ओर रहा. पढ़ाई की बात करें तो रेखा ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से शुरू की थी. हालांकि घर की जिम्मेदारियां और फिल्मों में जल्दी काम शुरू कर देने की वजह से वह पढ़ाई को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सकीं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में UPSC तो नेपाल में क्या है? यहां IAS अधिकारी बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?

कहा जाता है कि रेखा ने केवल बेसिक लेवल तक ही पढ़ाई की और इसके बाद फिल्मों में डेब्यू कर लिया. अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने पढ़ाई की कमी को कभी अपने करियर में आड़े नहीं आने दिया. रेखा ने साबित किया कि बिना बड़ी डिग्री के भी इंसान मेहनत से पहचान बना सकता है.

जया भादुड़ी के पास है इतनी डिग्रियां

जया भादुड़ी जिन्हें अब जया बच्चन के नाम से जाना जाता है. बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल से पूरी की और इसके बाद दिल्ली आ गईं. स्कूलिंग के बाद उनका रुझान एक्टिंग की ओर था. इसलिए उन्होंने पुणे के प्रसिद्ध फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी FTII में एडमिशन लिया. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में प्राइमरी टीचर को कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?

यहां से जया भादुड़ी ने एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया और गोल्ड मेडल भी जीता. यही वजह है कि उन्हें फिल्मों में बहुत जल्दी पहचान मिली. जया भादुड़ी की डिग्री और उनका प्रोफेशनल ट्रेनिंग बैकग्राउंड बताता है कि वह एजुकेशन के मामले में रेखा से काफी आगे रहीं. उनकी पढ़ाई ने उनके करियर को मजबूत नींव दी.

यह भी पढ़ें: India Pakistan Asia Cup 2025 पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सबसे पढ़ा-लिखा क्रिकेटर कौन? भारत से मैच से पहले देख लें सबकी डिग्री


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI