फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ नया और अजीब देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो चीज सामने आई है उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. जापान के एक फैशन ब्रांड जेनीफैक्स ने महिलाओं के अंडरवियर यानी पैंटी को हेयरक्लिप के साथ जोड़कर एक अनोखा हेयर एक्सेसरी बना दिया है. ब्रांड ने इस प्रोडक्ट को नाम दिया है.."पैंटी रिबन बो". खास बात ये है कि इसे सिर पर लगाने के लिए बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इस एक्सेसरी की तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं और लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि फैशन की हद आखिर कहां तक जा सकती है.

Continues below advertisement

महिलाओं की पैंटी से बना डाली हेयरक्लिप

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये नया हेयरक्लिप दिखने में किसी बड़े बो (Bow) की तरह लगता है, लेकिन दरअसल ये रेशमी महिलाओं की पैंटी से बनाया गया है. ब्रांड ने इसमें एक धातु का क्लिप लगाकर इसे बालों में लगाने लायक बना दिया है. ये तीन रंगों – काला, गुलाबी और नीला में उपलब्ध है. कीमत भी कम नहीं है, करीब 17,600 येन यानी भारतीय रुपये में लगभग 9-10 हजार. जेनीफैक्स की फाउंडर जेन-फैंग हमेशा से ही अपने हटके और गैर-पारंपरिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. पैंटी रिबन बो भी उनके उसी टोन को आगे बढ़ाता है. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जब इसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो कुछ लोगों ने इसे मजेदार और क्रिएटिव कहा, वहीं कुछ ने इसे बेहूदा और अजीब करार दिया.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

Continues below advertisement

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दुनिया में कुछ भी चल रहा है और कुछ भी बिक रहा है. एक और यूजर ने लिखा...चीन के लोग तो बेहूदा हरकतें करते ही थे अब जापानियों पर भी इसका भूत सवार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान ये क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप