फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ नया और अजीब देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो चीज सामने आई है उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. जापान के एक फैशन ब्रांड जेनीफैक्स ने महिलाओं के अंडरवियर यानी पैंटी को हेयरक्लिप के साथ जोड़कर एक अनोखा हेयर एक्सेसरी बना दिया है. ब्रांड ने इस प्रोडक्ट को नाम दिया है.."पैंटी रिबन बो". खास बात ये है कि इसे सिर पर लगाने के लिए बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इस एक्सेसरी की तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं और लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि फैशन की हद आखिर कहां तक जा सकती है.
महिलाओं की पैंटी से बना डाली हेयरक्लिप
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये नया हेयरक्लिप दिखने में किसी बड़े बो (Bow) की तरह लगता है, लेकिन दरअसल ये रेशमी महिलाओं की पैंटी से बनाया गया है. ब्रांड ने इसमें एक धातु का क्लिप लगाकर इसे बालों में लगाने लायक बना दिया है. ये तीन रंगों – काला, गुलाबी और नीला में उपलब्ध है. कीमत भी कम नहीं है, करीब 17,600 येन यानी भारतीय रुपये में लगभग 9-10 हजार. जेनीफैक्स की फाउंडर जेन-फैंग हमेशा से ही अपने हटके और गैर-पारंपरिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. पैंटी रिबन बो भी उनके उसी टोन को आगे बढ़ाता है. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जब इसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो कुछ लोगों ने इसे मजेदार और क्रिएटिव कहा, वहीं कुछ ने इसे बेहूदा और अजीब करार दिया.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दुनिया में कुछ भी चल रहा है और कुछ भी बिक रहा है. एक और यूजर ने लिखा...चीन के लोग तो बेहूदा हरकतें करते ही थे अब जापानियों पर भी इसका भूत सवार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान ये क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं.