स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग तेलंगाना ने 24 मई 2021यानी आज से TS POLYCET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए TS POLYCET  की आधिकारिक साइट polycetts.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि TS POLYCET 2021 के लिए 11 जून, 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.


TS POLYCET 2021: महत्वपूर्ण तिथियां


रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि शुरू - 24 मई 2021


रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि -11 जून 2021


लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि -13 जून, 2021


TS POLYCET 2021 परीक्षा तिथि - जल्द घोषित की जाएगी


ये उम्मीदवार होंगे आवेदन करने के पात्र


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, टीएस, हैदराबाद द्वारा मान्यता प्राप्त SSC और इसके समकक्ष  उत्तीर्ण की है या 2021 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार टीएस पॉलीकेट 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.  


आवेदन शुल्क


सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


बता दें कि TS POLYCET का आयोजन SBTET से संबद्ध पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग, तकनीकी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा में प्रवेश के लिए किया जाता है. परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम तेलंगाना के राज्य शिक्षा बोर्ड के तहत वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.


ये भी पढ़ें


BECIL Recruitment 2021: 567 इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, MTS समेत कई पदों पर आवेदन की आज लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई


PSEB 5th Class Result 2021: पंजाब बोर्ड आज जारी कर सकता है 5वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI