REET Answer Key 2022 Released: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने रीट परीक्षा 2022 परीक्षा (REET Exam 2022) की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वह रीट परीक्षा की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. रीट के लिए लिखित परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. आंसर की डाउनलोड करने वाले उम्मीदवार 25 अगस्त 2022 को सुबह 12 बजे तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.


उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए 300 रुपये का भुगतान शुल्क जमा करना होगा.आपको बता दें कि रीट लेवल-1 परीक्षा में कुल 4,01,320 उम्मीदवार पंजीकृत थे. रीट लेवल 2 में 12,92,380 में से 11,52,802 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इस एग्जाम में 1.39 लाख उम्मीदवार शामिल नहीं हुए था. अटेंडेंस प्रतिशत की बात करें तो वह 89.20 प्रतिशत रहा. क्लास 1 से क्लास 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा आयोजित हुई थी. जबकि क्लास 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन किया गया.


ऐसे डाउनलोड करें रीट परीक्षा की Answer Key



  • स्टेप 1: उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी  होमपेज पर आपको REET Answer Key 2022 पर क्लिक करना है.

  • स्टेप 3: अब वह लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर रीट 2022 आंसर की आ जाएगी.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रीट आंसर की को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: आखिर में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें.  


इस राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, नए कर्मचारियों को मिलेगी फुल सैलरी, नहीं कटेगा पैसा


​JKPSC Prelims Result 2022: JKPSC ने जारी किए संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI