JKPSC Prelims Result 2022 Declared: जो उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया गया था.


इस भर्ती अभियान के द्वारा 220 रिक्तियों को भरा जाना है. 220 में से 100 रिक्तियां जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के जूनियर स्केल के पद के लिए हैं. जबकि 50 जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा के लिए और 70 जम्मू-कश्मीर लेखा (जी) सेवा के लिए हैं. आयोग द्वारा 31 जुलाई को कराई गई इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 4900 से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए. जिन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. आयोग की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. इस भर्ती के लिए मेंस परीक्षा संभावित तौर पर नवंबर माह में आयोजित की जाएगी.


JKPSC Prelims Result 2022 Declared: इस प्रकार रिजल्ट करें चेक



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए 'जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 परिणाम के नतीजे के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब जेकेपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: इस पेज पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में उम्मीदवार अपना रोल नंबर देखें.

  • स्टेप 5: अगर जरूरत हो तो उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल की हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं.


​​SSC CHSL 2021: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी, यहां से करें डाउनलोड


​CSIR UGC NET परीक्षा 2022 के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI