RBI Office Attendant Admit Card 2021: आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक को खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. जो कैंडिडेट्स भारतीय रिजर्व बैंक की विभिन्न ब्रांचों में ऑफिस अटेंडेंट के  पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहें हैं, वे अपने एडमिट कार्ड आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस लिंक से करें आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड 


आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन, निर्देश और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस के लिए क्लिक करें  


आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन परीक्षा कॉल लेटर के अलावा इस परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किया है. इस परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को इन निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप करना होगा. विदित है कि आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन परीक्षा 9 और 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी, जिसके लिए देश भर के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.  


आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा पैटर्न


9 और 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट ऑनलाइन परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगें. हर सही प्रश्न के लिए एक अंक दिए जायेंगें तथा एक गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जायेंगे. इस परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है. इस परीक्षा में तर्कशक्ति, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य सचेतता, संख्यात्मक क्षमता से संबंधित 30-30 प्रश्न होंगे.


आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड


कैंडिडेट्स सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in को लॉग इन करें. इसके बाद एपॉइंटमेंट सेक्शन में जाकर ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा. जिसे कैंडिडेट्स डाउनलोड कर लें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI