Razin Mansuri From Ahmedabad: कल जारी हुए कैट परीक्षा के नतीजों में कई छात्रों ने न केवल सफलता हासिल की बल्कि मनचाही रैंक भी पायी जिससे उनके लिए आगे का रास्ता साफ हुआ. अब वे अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकेंगे. इसी कड़ी में अहमदाबाद के रजिन मंसूरी का नाम भी आता है. रजिन की सफलता कई मायनों में खास है. रजिन के पिता एसी मैकेनिक हैं और उन्होंने बहुत कम सुविधा और संसाधनों के साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार ये परीक्षा पास की है. पहले प्रयास में आए पर्सेंटाइल से रजिन को मनचाहा संस्थान नहीं मिल रहा था इसलिए उन्होंने दोबारा एग्जाम दिया और इस बार मनचागी सफलता पायी.


यहां से की है पढ़ाई


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंसूरी ने अहमदाबाद यूनिवर्सटी से आईटी में इंजीनियरिंग की है. पिछले प्रयास में मंसूरी को 96.2 पर्सेंटाइल मिला था. इस पर्सेंटाइल से उन्हें आईआईएम उदयपुर में एडमिशन मिल रहा था जिससे वे खुश नहीं थे. रजिन ने दोबारा परीक्षा दी और इस बार 99.78 पर्सेंटाइल लाए. अब उन्हें आईआईएम अहमदाबाद या आईआईएम बैंग्लोर मिलेगा जैसा कि वे चाह रहे थे.


स्कॉलरशिप ने की मदद


मंसूरी बताते हैं कि उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी इसलिए उन्होंने स्कूल के टाइम से ही ज्यादातर पढ़ाई स्कॉलरशिप के दम कर की है. सीएन विद्यालय से स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई पूरी की.


नहीं लिया जॉब ऑफर


अहमदाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद मंसूरी को 6 लाख साल के पैकेज पर नौकरी ऑफर हुई जो उन्होंने ठुकरा दी. उनका सपना एमबीए करने का था और वो भी आईएआईम अहमदाबाद या बैंग्लोर से. उन्होंने साल 2021 में बिना कोचिंग के कैट परीक्षा दी और 96.20 पर्सेंटाइल स्कोर किया. इसलिए उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और इस बार 99.78 पर्सेंटाइल स्कोर किया. अब उन्हें अपने मन का कॉलेज मिलेगा.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI