Rajasthan Government Reduces Syllabus For Class 1 To 5: ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने आरबीएसई सिलेबस घटा दिया है. यह कटौती क्लास 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए की गई है. इस कटौती के अंतर्गत करीब 48 परसेंट सिलेबस को कम कर दिया गया है. एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह रिडक्शन कोरोना के कारण किया है. दरअसल इस साल कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. न रेग्यूलर क्लास हो पाईं न ही एग्जाम. इस वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान भी थे. उनकी परेशानी को समझते हुए एजुकेशन विभाग ने सिलेबस कम कर दिया है. अब एकेडमिक गतिविधियां बचे हुए 52 परसेंट सिलेबस के आधार पर संचालित होंगी. राजस्थान के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ट्विटर के माध्यम से प्राइमरी स्कूल स्टूडेंट्स के सिलेबस रिडक्शन की न्यूज शेयर की.


बड़ी क्लासेस को लेकर नहीं है कोई अपडेट –


जहां क्लास 1 से लेकर 5 तक के सिलेबस रिडक्शन की खबर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शेयर की है, वहीं क्लास 6 या उससे ऊपर की कक्षाओं को लेकर कोई अपडेट नहीं है. इनका सिलेबस कम होगा या नहीं होगा या कितना कम होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गई है. हालांकि कोविड के कारण उपजे माहौल को देखते हुए संभवतः इन कक्षाओं का सिलेबस भी आने वाले दिनों में कम किया जा सकता है.


कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिलहाल तो राजस्थान में स्कूलों को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसी कारण सिलेबस रिडक्शन का फैसला भी आया है.


बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भी नहीं है कोई सूचना –


एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सिलेबस रिडक्शन की खबर तो शेयर कर दी है पर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी भी किसी प्रकार की कोई सूचना प्रेषित नहीं की गई है. करीब 25 लाख स्टूडेंट्स इस साल राजस्थान बोर्ड 2021 की परीक्षा देंगे. इसमें क्लास 5, 8, 10 और 12 के स्टूडेंट्स शामिल हैं. सभी स्टूडेंट्स बोर्ड द्वारा इस बाबत किसी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी जल्दी ही बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है लेकिन तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है.


UGC ने ओपेन और डिस्टेंस एजुकेशन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ाई

UPPCL Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के 212 पदों पर मांगे गए हैं आवेदन, इस तारीख तक भरें फॉर्म

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI