UPPCL Recruitment 2020: यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के 212 पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. यह भी ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए यूपीपीसीएल की इस आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें – upenergy.in.


यूपीपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2020 है. इस तारीख के पहले अप्लाई कर दें वरना आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 212 पदों को भरा जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 04 दिसंबर 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 28 दिसंबर 2020


परीक्षा की तारीख – फरवरी 2021


वैकेंसी डिटेल –


यूपीपीसीएल जेई रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली वैकेंसीज का संक्षिप्त डिटेल इस प्रकार है.


जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 191 पद


जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशंस) – 21 पद


न्यूनतम योग्यता –


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, उनके लिए आवश्यक है कि उन्होंने संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा किया हो यानी इलेक्ट्रिक्ल या इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम्यूनिकेशन में.


जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है.


आवेदन शुल्क –


यूपीपीसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क तय किया गया है 1000 रुपए. यह सामान्य श्रेणी के लिए है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क है 700 रुपए. इसके साथ ही यूपी के बाहर के कैंडिडेट्स को भी शुल्क के रूप में 1000 रुपए ही देने होंगे.


चयन प्रक्रिया –


यूपीपीसीएल के इन पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. अगर परीक्षा प्रारूप की बात करें तो परीक्षा कुल 200 अंकों की और तीन घंटों की होगी. इसमें कुल प्रश्न भी 200 ही आएंगे जिसमें से करीब 150 प्रश्न इंजीनियरिंग के डिप्लोमा लेवल के होंगे.


IAS Success Story: IIT पास सुमित ने लाखों का पैकेज छोड़ चुनी UPSC की राह और तीसरी बार में ऐसे बनें IAS अधिकारी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI