भारत के तीन हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को दुनिया के टॉप 200 इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. लंदन में जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में IIT बॉम्बे को 177वीं रैंक, IIT  दिल्ली को 185वीं रैंक और IISc बंगलूरू को 186वीं रैंक मिली है. गौरतलब है कि इस लिस्ट में IIT बॉम्बे लगातार चौथी बार टॉप 200 में जगह बनानें में कामयाब रहा है.


इंडियन हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स विश्व स्तर पर बना रहे पहचान


रैंकिंग के 18वें एडिशन के अनुसार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में एमाईटी को पहला स्थान, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरी पोजिशन तो वहीं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय को थर्ड पोजिशन हासिल हुई है. वहीं क्यूएस के रिसर्च डायरेक्टर बेन सोटर का कहना है कि, इंडियन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स रिसर्च फिल्ड में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. ये बात ओर है कि कई संस्थानों में अभी भी शिक्षकों की कमी  है बावजूद इसके भारतीय शिक्षण संस्थान ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना रहे हैं.


QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में 35 भारतीय संस्थानों ने बनाई जगह


बता दे कि इस साल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में 35 भारतीय संस्थानों ने जगह बनाई है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले IIT बॉम्बे और IISc बंगलूरू की रैंकिंग में गिरावट आई है. लेकिन आईआईटी दिल्ली के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. गौरतलब है कि 500 संस्थानों की लिस्ट में सात इंस्टीट्यूट की रैंकिग में सुधार हुआ है तो वहीं सात इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग में गिरावट भी आई है. 14 संस्थान ऐसे हैं जिनकी रैंकिंग में जरा भी बदलाव नहीं हुआ है. वहीं 7 नए संस्थान पहली बार लिस्ट में शामिल हुए हैं.  


JNU ने पहली बार लिस्ट में बनाई जगह


बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुई है. जेएनयू को 561-570वां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी 501-510 की रैंक में शामिल हुई है. वहीं आईआईटी हैदराबाद को 591-600 के बीच स्थान मिला है. इनके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द, बीएचयू, एएमयू, पंजाब यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, शिक्षा और अनुसंधान आईआईटी इलाहाबा आदी संस्थानों के नाम भी शामिल हैं.


रैंकिंग में दुनिया भर की 1300 यूनिवर्सिटी व इंस्टीट्यूट्स हुए थे शामिल


गौरतलब है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में दुनिया भर की 1300 यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स ने हिस्सा लिया था. रैंकिंग के दौरान एजुकेशन की क्वालिटी, टीचर-स्टूडेंट्स रेश्यो, पेपर प्रकाशित आदि नियमों के आधार पर रैंकिंग दी गई.  


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: गरीब बच्चों की मदद करने के लिए वैशाली ने IAS बनने का किया फैसला, दूसरे प्रयास में मिली सफलता


IAS Success Story: तीन प्रयासों की नाकामी भी नहीं तोड़ पाई उत्सव गौतम का मनोबल, चौथी कोशिश में ऐसे हासिल की कामयाबी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI