लुधियानाः Punjab Government To Organise Online Training For Interview Preparation: इस समय जब पूरे देश में लॉकडउन चल रहा है तो राज्य सरकारों से लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं तक हर कोई अलग तरीके के स्टूडेंट्स और यंग कैंडिडेट्स के लिए रोज नए आइडिया लेकर आ रहा है. हर संस्था या सरकार कुछ न कुछ ऐसा प्रोग्राम लॉन्च कर रही है जिससे स्टूडेंट्स नई-नई चीजें सीख सकें और अपने अंदर ऐसी क्वालिटीज़ पैदा कर सकें कि जब लॉकडाउन खत्म हो तो वे अपने आप को पहले से कहीं ज्यादा इम्प्रूव कर चुके हों.


इसी क्रम में पंजाब सरकार कैंडिडे्स के लिये ऑनलाइन टीचिंग प्रोग्राम लेकर आयी है, जिसकी सहायता से वे जॉब इंटरव्यू के लिये खुद को तैयार कर सकेंगे. पंजाब सरकार आजकल वैसे ही घर-घर रोजगार योजना के तहत कई नये कार्यक्रम कर रही है, उसी कड़ी में यह अगला नाम है. इस नये प्रोग्राम के द्वारा कैंडिडेट्स को जॉब इंटरव्यू की तैयारी करवायी जाएगी. इस बारे में बात करते हुये डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ इंप्लॉयमेंट और एंटरप्राइजेज (डीबीईई) लुधियाना के डिप्टी सीईओ नवदीप सिंह का कहना है कि पीजीआरकेएम ने नैसकॉम के साथ मिलकर एक वेबिनार आयोजित किया जिसका विषय था ‘How To Ace Virtual Interviews’. इस वेबिनार को सुजीत कुमार जो कि एवीपी और इंफोसिस के एचआर बिजनेस लीडर हैं ने संबोधित किया.


लुधियाना के यूथ के लिये लाये हैं सुविधा 


उन्होंने आगे बताया कि डीबीईई लुधियाना ने यहां के बहुत से कॉलेज के साथ टाई-अप किया है ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कराके अपने घरों से ही ये वेबिनार्स अटेंड कर सकें. उनका मानना है कि कोरोना लॉकडाउन के बाद अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू ही लेंगी, इसलिये लुधियाना के यूथ को इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए. यह वेबिनार पर उपलब्ध है जहां से आप इस देख सकते हैं. इसके साथ ही नीचे दिए फेसबुक पेज से कनेक्ट होकर या इस वेबसाइट पर जाकर भी ये और ऐसे बहुत से कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है - https://bit.ly/2ENm2Bp, www.pgrkam.com. आने वाले समय में डीबीईई द्वारा आयोजित होने वाले ऐसे प्रोग्राम्स के लिये इस वेबसाइट तथा पेज को समय-समय पर चेक करते रहें.


Bihar BCECEB 2020: 24 मई तक बढ़ी बिहार के पॉलिटेक्निक और अन्य कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI