Punjab Board Exam 2021: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड {PSEB} द्वारा आयोजित की जाने वाली प्राइमरी, मिडिल, मैट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. पंजाब बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी की गई है. जिन स्टूडेंट्स को शैक्षिक सत्र 2020-21 में पंजाब बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होंगे वो पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं.


पंजाब बोर्ड  5वीं  & 8वीं  की परीक्षा डेट शीट Date Sheet

पंजाब बोर्ड 10 & 12 Date Sheet

पंजाब बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा 2021 की डेटशीट के मुताबिक़:-

  1. 5वीं बोर्ड के एग्जाम 16 मार्च से शुरू होंगे और 23 मार्च 2021 को समाप्त होंगे. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी.

  2. पंजाब बोर्ड 8वीं क्लास की परीक्षाएं 22 मार्च 2021 से 7 अप्रैल 2021 तक चलेंगी. 8वीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 8 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी.

  3. पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2021 से 5 मई 2021 तक चलेंगी वहीँ पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 मार्च 2021 से शुरू होंगी और 27 अप्रैल 2021 तक चलेंगी.


पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं सहित सभी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कोविड -19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के साथ –साथ सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जायेगा. बोर्ड परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले  20 मिनट पहले पहुंचना होगा.

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों को 7 जनवरी 2021 से खोलने की अनुमति प्रदान कर चुकी है. पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. बोर्ड ने मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स, ह्यूमेनिटीज और वोकेश्नल स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया था.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI