Punjab Board PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजों को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 31 मई या उसके पहले नतीजे जारी कर सकता है. बोर्ड ने इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में लिखा है कि पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यानी सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट 31 मई 2023 या इसके पहले जारी किया जा सकता है. छात्रों से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से उन्हें ताजा अपडेट मिलते रहेंगे.


इस वेबसाइट से कर सकेंगे चेक


नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – pseb.ac.in. इस साल करीब तीन लाख छात्र पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इन सभी को पीएसईबी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 2023 के नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


बता दें कि पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 27 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था. पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज किए जाएंगे. रिजल्ट वाइस चेयरमैन वरिंदर भाटिया रिलीज करेंगे.


तीनों स्ट्रीम के नतीजे होंगे जारी


पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे तीनों स्ट्रीम के लिए जारी करेगा. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आने के साथ ही ओवरऑल पास प्रतिशत, कुल पास लड़के और लड़कियों की संख्या और टॉपर्स के नाम आदि सभी के बारे में जानकारी दी जाएगी. अगर पिछले साल के पास प्रतिशत की बात करें तो ये 96.96 परसेंट था.


रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर Punjab Board Class 12 Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा. ऐसा तभी होगा जब नतीजे रिलीज हो जाएंगे और रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.

  • इस पेज पर अपना रोल नंबर और दूसरे डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और एक कॉपी निकाल लें जो भविष्य में आपके काम आएगी.

  • परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.


यह भी पढ़ें: विदेश की इस यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे हैं सचिन पायलट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI