पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 12वीं की बोर्ड परीक्षा  जून 2021 में आयोजित होने की संभावना है. वहीं स्थानीय खबरों के मुताबिक, पंजाब बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है. इन सबके बीच PSEB अध्यक्ष ने भी पुष्टि की है कि राज्य में कोविड- 19 की स्थिति में सुधार होने के बाद PSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित की जाएंगी.


PSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए प्रश्न पत्र तैयार


PSEB के चेयरमैन योग राज शर्मा के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार हैं और PSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई हैं. परीक्षा के लिए कुल 2600 केंद्र आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल PSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें तय नहीं की गई हैं, लेकिन बोर्ड प्रत्येक स्ट्रीम में तीन अनिवार्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. हालाँकि, कौन से विषय प्रमुख विषयों के अंतर्गत आते हैं और मार्क्स कैसे तैयार किए जाएंगे हैं, इस पर विचार किया जा रहा है.


 अत्यधिक सुरक्षा के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा


वहीं पीएसईबी के अधिकारियों ने कहा कि,  “वे किसी भी रूप में परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, छात्रों की सुरक्षा "सर्वोपरि" होगी. "हम अपने प्रश्न पत्रों के साथ तैयार हैं लेकिन हम मेडिकल प्रोटोकॉल की भी तैयारी कर रहे हैं. हम परीक्षा अत्यधिक सुरक्षा के साथ आयोजित करेंगे. हमारे पास पहले से ही 2600 परीक्षा केंद्र हैं और संख्या को और बढ़ाने पर विचार करेंगे क्योंकि परीक्षा के दौरान छात्रों को छह फीट दूर बैठाया जाएगा. "


घर से 3 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र किए जाएंगे आवंटित


PSEB ने यह भी कहा कि प्रत्येक छात्र को उनके घरों से तीन किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. जिन छात्रों का बॉडी टेंपरेचर सामान्य सीमा से अधिक पाया जाएगा, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन छात्रों या किसी अन्य कोविड ​​​​प्रभावित उम्मीदवार के लिए, पीएसईबी मुख्य परीक्षा के आयोजन के दो महीने बाद फिर से परीक्षा आयोजित करेगा.


बता दें कि PSEB 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा जून में होने की संभावना है. PSEB 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए 3.18 लाख से अधिक छात्रों ने पंजाब बोर्ड में पंजीकरण कराया है.


ये भी पढ़ें


MP 12th Board Exam 2021: जून के पहले हफ्ते में 12वीं की परीक्षा पर फैसला लेगी सरकार


HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए Application प्रोसेस शुरू, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI