मध्य प्रदेश में जून के पहले सप्ताह में कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा.  राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार को कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है. वहीं सूत्रों के मुताबिक  अगर हालात अनुकूल नहीं रहे तो केवल कोर सब्जेक्ट की परीक्षा ही आयोजित की जाएगी.


हालात अनुकूल रहे तो पुराने पैटर्न में होगी परीक्षा
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने  अब12वीं की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. फिलहाल परीक्षा प्रणाली में बदलाव का प्रस्ताव नहीं है. वहीं परमार ने कहा, 'अगर हालात अनुकूल रहे तो परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी.


12वीं की परीक्षा को लेकर राज्यों से मांगे गए हैं सुझाव
बता दें कि कक्षा 12 की परीक्षाओं ने देश भर में अन्य राज्य बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं पर काफी प्रभाव डाला है. इसे ध्यान में रखते हुए ही केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से 25 मई तक सुझाव मांगे गए हैं.राज्यों के इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा सभी छात्रों के हित में कक्षा 12 की परीक्षाओं को आयोजित करने पर विचार किया जाएगा.


कई राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का समर्थन किया
गौरतलब है कि कोविड -19 महामारी ने शिक्षा क्षेत्र, विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया है. वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, लगभग सभी राज्य शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई और आईसीएसई ने कक्षा 12 की परीक्षा, 2021 को स्थगित किया हुआ है. रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्रियों, शिक्षा सचिवों और केंद्र के कई मंत्रियों की हाईलेवल मीटिंग भी हुई थी. दिल्ली को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्य 12वीं की परीक्षा कराए जाने के पक्ष में दिखाई पड़े. केंद्रीय मंत्रिमंडल समूह और सीबीएसई भी छात्रों के भविष्य को देखते हुए सीमित और महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित कराये जाने को तैयार दिखा.


राज्यों से लिखित में मांगी गई है राय 
मंत्रियों से चर्चा के बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों से अगले दो दिनों में अपनी राय लिखित में देने को कहा है. जिसपर शिक्षा मंत्रालय समीक्षा करेगा और और 1 जून को परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला लेगा. सूत्रों की मानें तो जुलाई के पहले हफ्ते में करीब 20 महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. 


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास करने की ठानी, इस स्ट्रेटजी से पहले प्रयास में मंदार का सपना हुआ पूरा


IAS Success Story: नौकरी के दौरान सीनियर्स को देखकर UPSC की तैयारी की, बेहतर रणनीति से दिव्या शक्ति को मिली सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI