उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया गया है. बैठक में बताया गया कि परीक्षा तिथियों के निर्धारण से पहले अन्य आयोगों और भर्ती संस्थाओं के परीक्षा कैलेंडर का गहन अध्ययन किया जाएगा. इसके बाद ही नई समय-सारणी तय की जाएगी, ताकि परीक्षाएं आपस में टकराएं नहीं और उन्हें पारदर्शी व सुचारु ढंग से संपन्न कराया जा सके. इस फैसले से साफ है कि 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा भी स्थगित होगी.

Continues below advertisement

यूपी टेट स्थगित होने से 15 लाख अभ्यर्थियों पर पड़ेगा असर

टीईटी परीक्षा के स्थगित होने से प्रदेश के करीब 15 लाख प्रतियोगी अभ्यर्थी प्रभावित होंगे. आयोग का कहना है कि यह निर्णय जल्दबाजी से बचने और परीक्षा प्रक्रिया में पूर्ण शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है. बैठक में यह भी फैसला किया गया कि आयोग के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए आंतरिक विजिलेंस प्रणाली (इंटरनल विजिलेंस सिस्टम) स्थापित की जाएगी. इसके तहत आयोग में शीघ्र ही एक विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी, ताकि परीक्षा और भर्ती से जुड़े कार्यों की प्रभावी निगरानी की जा सके.

जल्द जारी होगा विस्तृत कैलेंडर

आयोग ने भरोसा दिलाया है कि भर्ती परीक्षाओं को समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए जल्द ही एक विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा. इस संबंध में आयोग के उपसचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: पतंजलि कॉलेज में 4 दिवसीय खेल महोत्सव 'ओजस' का समापन, आचार्य बालकृष्ण ने दिया सफलता का मंत्र

क्या है UP TET परीक्षा

आपको बता दें कि यूपी टीईटी (UPTET) यानि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, उत्तर प्रदेश के स्कूलों (कक्षा 1 से 8) में शिक्षक बनने के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है, जिसे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) आयोजित करता है; इसमें दो पेपर होते हैं (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए) और यह उम्मीदवारों की शिक्षण योग्यता जांचती है, जिसे पास करने के बाद आप शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: परीक्षा का दबाव नहीं, सही तैयारी बनेगी जीत की चाबी; एग्जाम स्ट्रेस को लेकर एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI