पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) ने डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल / सिविल) के पद के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के पद के लिए आवेदन (Apply) किया था, वे अपना प्रवेश पत्र पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.powergrid.in पर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.


इन जगहों पर होगा परीक्षा का आयोजन
डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के पद के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) शनिवार, 12 मार्च, 2022 को चंडीगढ़/मोहाली, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में आयोजित की जाएगी.


एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आवश्यक
अधिसूचना के अनुसार एडमिट कार्ड को सीबीटी निर्देशों के साथ डाउनलोड (Download) किया जाना चाहिए और ए 4 (पोर्ट्रेट) आकार के पेपर पर रंगीन प्रिंट आउट लिया जाना चाहिए. किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाक (Post) द्वारा नहीं भेजे जाएंगे. इसके अलावा, एडमिट कार्ड (Admit Card)  केवल तभी मान्य होता है जब उम्मीदवारों (Applicants) की तस्वीर और हस्ताक्षर (Photo & Signature) स्पष्ट रूप से रंग में मुद्रित (Printed) होते हैं.

पीजीसीआईएल भर्ती एडमिट कार्ड इस प्रकार करें डाउनलोड



  • पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.powergrid.in पर जाएं.

  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.

  • फिर जॉब अपॉर्चुनिटीज- ओपनिंग पर क्लिक करें.

  • क्षेत्रीय उद्घाटन पर नीचे स्क्रॉल करें.

  • उत्तरी क्षेत्र-द्वितीय, जम्मू भर्ती पर क्लिक करें.

  • अपने क्रेडेंशियल्स (Credentials) का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • आपका प्रवेश पत्र (Admit Card) स्क्रीन पर जारी किया जाएगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी (Hard Copy) अपने पास रखें.


​ICAI CA Inter टॉपर किंजल अजमेरा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को दिया, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह


​ऐसे करें JEE परीक्षा की तैयारी, इन तरीकों को अपनाने से मिलेगी सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI