PCS All Details: पीसीएस (PCS) का मतलब है ‘प्रोविंशियल सिविल सर्विस’ (provincial civil service) जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है. यह परीक्षा राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक रिक्त पदों को भरने के लिए इसका आयोजन किया जाता है. यह पद राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है और एक बार PCS में भर्ती हो जाने के बाद अधिकारी का दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.
पीसीएस पोस्टइस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP), एआरटीओ (ARTO), बीडीओ (BDO), जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाती है. कुल लगभग 56 से अधिक पद हैं. रैंक के आधार पर पोस्ट निधारित की जाती है.
परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा पीसीएस के लिए आयु सीमा हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWD) के लिए आयु में छूट निर्धारित की गयी है.
सैलरी डिटेल्सएक PCS अधिकारी को न्यूनतम 78,800 रूपये से लेकर अधिकतम 2,18,200 रूपये प्रति माह वेतन के रूप में प्राप्त होते हैं. इसके अलावा रहने के लिए भवन, वाहन और आवश्यकतानुसार कर्मचारी प्राप्त होते है. पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू.
12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यहां करें आवदेन, 3437 पदों पर निकली है वैकेंसी
Job Alert: यहां निकली है वैकेंसी, इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI