आजमगढ़ में संस्कृत परीक्षा के लिए पहुंचे छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिला जिस कारण उनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई. छात्रों को वापस घर लौटना पड़ा. प्रश्न पत्र नहीं छपने के कारण छात्रों को फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. मत्स्य यूनिवर्सिटी में भूगोल की परीक्षा में पुराने सिलेबस का पेपर दे दिया गया जिस कारण परीक्षा रद्द कर दी गई. अब परीक्षा 29 मई को होगी.


दरअसल, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में एमए फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं उस वक्त हैरान रह गए जब वे संस्कृत का पेपर देने पहुंचे.  परीक्षा शुरू होने के समय परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ की ओर से जब क्वेश्चन पेपर निकालने के लिए लिफाफे खोले तो वे खाली थे. इसके बाद स्टाफ ने किसी वजह से परीक्षा ना हो पाने की बात कही. इसके बाद सेंटर पर तैनात कर्मियों ने विद्यार्थियों से वापस जाने को कहा.


आजमगढ़ और मऊ के 454 महाविद्यालय इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं. इस एग्जाम को देने वाले 331 स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. मगर जब उन्हें पता चला कि परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है तो वह निराश होकर वापस अपने घर लौट गए. इस पूरे प्रकरण में रजिस्ट्रार और सीओई ने कहा कि प्रशनपत्र नहीं छपने के कारण संस्कृत विषय की एमए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पाई. जिसके चलते स्टूडेंट्स को एक बार फिर एंट्री कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा गया है. 


मत्स्य यूनिवर्सिटी ने पेपर ही नहीं छपवाया


सोमवार को मत्स्य यूनिवर्सिटी की भूगोल परीक्षा में पुराना पेपर दे दिया गया. हंगामा होने पर जांच में पता चला कि नए सिलेबस का पेपर छपा ही नहीं था. 43 मिनट में पेपर रद्द कर 50 केंद्रों के 7000 परीक्षार्थियों को घर भेज दिया गया. बीए थर्ड ईयर के भूगोल के पेपर में गड़बड़ी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. नए सिलेबस में रीजनल भूगोल पढ़ाया गया था, लेकिन पेपर एशिया के भूगोल के बारे में आया. यह पुराने सिलेबस में था. चूक परीक्षा नियंत्रक के स्तर पर हुई. मामले में रजिस्ट्रार ने सीओई को नोटिस भेजा है. अब परीक्षा का आयोजन 29 मई को फिर से किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Career Options: 12वीं में पास स्टूडेंट्स के हिसाब से देश में कितने IIT और मेडिकल कॉलेज, जानें इनके अलावा क्या ऑप्शन?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI