National Testing Agency: एनटीए ने अपनी वेबसाइट और पोर्टल के हैक होने की खबरों को खारिज किया है, उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. हालांकि परीक्षा अनियमितताओं के आरोपों के कारण शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए की समीक्षा और सुधारों की सिफारिश के लिए एक समिति का गठन किया है.
एनटीए के अधिकारियों ने एनटीए ने अपनी वेबसाइट और पोर्टल्स के हैक होने की खबरों को खारिज कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट और सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं. हैक होने या छेड़छाड़ की खबरें गलत हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट और अन्य वेब पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हैक होने की खबरें गलत हैं.
पैनल का गठन
यह स्पष्टीकरण प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है. शिक्षा मंत्रालय ने NTA के कामकाज की समीक्षा करने परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक पैनल का गठन किया.
कैसे सवालों के घेरे में आया NTA
दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर सवाल नीट यूजी एग्जाम 2024 के स्कोर कार्ड जारी होने के बाद से उठ रहे हैं. परीक्षा में इस बार कुल 67 उम्मीदवारों ने टॉप किया था. जिसे लेकर बाद में घमासान मच गया. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इस बीच एजेंसी ने जिन कैंडिडेट्स को टाइम कम मिलने की वजह से ग्रेस अंक दिए थे. उनके लिए री एग्जाम आयोजित करने का फैसला लिया. जिसके बाद नीट यूजी टॉपर्स की संख्या कम हो गई. आज 1563 उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 813 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए. हालांकि मामले को लेकर विवाद लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें- NEET UG Re Exam: नीट यूजी री एग्जाम में केवल इतने कैंडिडेट्स हुए शामिल, NTA ने कही ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI