NEET 2020 Answer key 2020: कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के विभिन परीक्षा केन्द्रों पर NEET -2020 परीक्षा को इस अव्यवस्था में भी बहुत ही व्यवस्थित ढंग से आयोजित किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि करीब 90 फीसदी स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा दी है. यह परीक्षा कई बार स्थगित होने के बाद 13 सितंबर को पूरे देश में आयोजित की गई.


आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब जल्द ही 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई नीट की आंसर की जारी करेगी. नीट -2020 परीक्षा की आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जारी की जाएगी. जिन स्टूडेंट्स ने NEET -2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे बहुत ही आसानी से NEET आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे.

इसी आंसर की के साथ नीट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी निर्धारित तारीख घोषणा की जाएगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि NEET आंसर की इसी सप्ताह में जारी हो सकती है. इसके साथ ही यह संभव है कि NEET 2020 का रिजल्ट भी इसी महीने में घोषित कर दी जाये.

विदित है कि NEET परीक्षा के माध्यम से देश के सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS परीक्षाओं में दाखिले दिए जाते हैं. इस साल इस परीक्षा करीब 16 लाख छात्रों का  रजिस्ट्रेशन हुआ था. वहीँ शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार नीट यूजी परीक्षा 2020 में करीब 85 से 90 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.

साल 2019 की बात करें तो पिछले साल राजस्थान के नलिन खंडेलवाल की ऑलइंडिया में पहली रैंक पाई थी. नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए थे. ऑल इंडिया में दिल्ली के भाविक बंसल ने दूसरी रैंक पाई थी.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI