देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 से पहले पेपर लीक की फर्जी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर लीक से जुड़े संदिग्ध दावों को लेकर NTA ने न केवल सतर्कता दिखाई, बल्कि इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है.
1500 से ज्यादा संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग
इस बार NTA ने एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जहां अभी तक 1,500 से ज्यादा फर्जी पेपर लीक दावों की रिपोर्ट मिल चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से ज्यादातर दावे टेलीग्राम चैनलों के जरिए सामने आए हैं, जो मेडिकल परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं.
122 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई
रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक NTA ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है जो झूठे दावे कर रहे थे. इन मामलों में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Home Ministry के अंतर्गत) को जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया है. साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन चैनलों को हटाने और उनके एडमिन की जानकारी साझा करने को भी कहा गया है.
टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा अफवाहें
NEET (UG) 2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित होने जा रही है. पिछले साल परीक्षा के दौरान पेपर लीक और सेंटरों पर गड़बड़ी को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस बार शिक्षा मंत्रालय ने एक हाई लेवल कमेटी बनाकर परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उपाय किए हैं. बावजूद इसके टेलीग्राम पर झूठे पेपर लीक दावे किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं:
UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
उम्मीदवारों को अलर्ट रहने की सलाह NTA ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों से दूर रहें, जो पैसों के लालच में छात्रों को फंसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे ग्रुप्स और अकाउंट्स की रिपोर्टिंग के लिए https://nta.ac.in पर एक विशेष रिपोर्टिंग पोर्टल भी उपलब्ध है, जो 4 मई 2025 को शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. ये तीन श्रेणियों में करें रिपोर्ट जो वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट्स पेपर लीक का दावा करते हैं.जो लोग खुद को परीक्षा सामग्री तक पहुंच रखने वाला बताते हैं.जो खुद को NTA या सरकारी अधिकारी बताते हैं और फर्जीवाड़ा करते हैं.
यह भी पढे़ं:
बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI