नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने 22 जनवरी, 2020 को जीएटी (GAT) के लिए निफ्ट आंसर की 2020 जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test) दी है, वे GAT निफ्ट की आधिकारिक साइट nift.ac.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकता है. बता दें कि देशभर में 19 जनवरी, 2020 को परीक्षा आयोजित की गई थी. वे उम्मीदवार, जो GAT के लिए NIFT आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, उन्हें 24 जनवरी, 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए निफ्ट आंसर की 2020 को संस्थान द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.


NIFT Answer Key 2020 How to download - निफ्ट आंसर की 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. NIFT की आधिकारिक साइट nift.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध जीएटी लिंक के लिए निफ्ट उत्तर कुंजी 2020 पर क्लिक करें.
3. रोल नंबर, प्रोग्राम और जन्म तिथि दर्ज करें.
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपकी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5. आंसर की जांचें और इसे डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.


आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि किसी विशेष प्रश्न के बारे में उम्मीदवार की आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य पाई जाती है, तो उसके अनुसार आंसर की को संशोधित किया जाएगा और उम्मीदवार से लिया शुल्क वापस कर दिया जाएगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार NIFT की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


केजीएमयू, लखनऊ में विभिन्न पदों पर निकली 230 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


मणिपुर ह्यूमन राइट्स कमीशन भर्ती 2020: कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, ऑफिस असिस्टेंट, प्यून पदों के लिए करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI