मेडिकल कॉलेज में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया का दूसरा चरण अब अपने महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुका है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) आज 17 सितंबर 2025 को राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने जा रही है. यह रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा. जिन छात्रों ने इस राउंड में आवेदन किया है, वे अपना allotment status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Continues below advertisement

छात्रों के लिए राहत की खबर

पहले राउंड में सीट हासिल न कर पाए छात्रों के लिए यह रिजल्ट बड़ी उम्मीद लेकर आया है. अब उनके पास मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का सुनहरा मौका है. अगर इस बार भी सीट नहीं मिलती है, तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आगे तीसरा और आखिरी राउंड भी होगा. ऐसे में छात्रों को MCC की वेबसाइट पर लगातार नज़र बनाए रखनी चाहिए और हर अपडेट पर ध्यान देना जरूरी है.

Continues below advertisement

रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in खोलें.
  • वहां UG Counselling सेक्शन पर जाएं.
  • Round-2 Allotment Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना NEET रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें, क्योंकि कॉलेज में एडमिशन के समय यही जरूरी दस्तावेज होगा.

यह भी पढ़ें - MP Police Recruitment 2025: एमपी में निकली पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 7500 पद, जानें तरीका

आगे की प्रक्रिया

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • NEET स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड
  • फोटो पहचान पत्र (Photo ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य जरूरी सर्टिफिकेट (जैसे कैटेगरी प्रमाण पत्र, अगर लागू हो)

छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सभी डॉक्यूमेंट्स के original और photocopy दोनों ले जाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें - रेखा ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं या जया भादुड़ी? देख लें पुराने जमाने की इन दो हसीनाओं की डिग्री

जरूरी तारीखें याद रखें

  • 17 सितंबर 2025 – Round-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी.
  • 18 से 25 सितंबर 2025 – allotted college में रिपोर्टिंग और एडमिशन प्रक्रिया.
  • 27 सितंबर 2025 – तीसरे और आखिरी राउंड की counselling के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.

किन बातों का रखें ध्यान

  • सीट अलॉटमेंट लेटर हमेशा अपने पास रखें, एडमिशन इसी के आधार पर होगा.
  • allotted seat और category की detail ध्यान से चेक करें.
  • कॉलेज में रिपोर्टिंग समय पर करें, वरना सीट कैंसिल हो सकती है.

यह भी पढ़ें - India Pakistan Asia Cup 2025 पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सबसे पढ़ा-लिखा क्रिकेटर कौन? भारत से मैच से पहले देख लें सबकी डिग्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI