India Top Medical Colleges List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET 2021 परिणाम की घोषणा कर सकता है जिसके बाद UG मेडिकल एडमिशन के लिए MCC काउंसलिंग शुरू होगी. जो उम्मीदवार ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों के लिए एलिजिबल होंगे, वे एमसीसी काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे. इसके साथ ही नीट के स्कोर और रैंक के आधार पर स्टेट काउंसलिंग में भी प्रवेश दिया जाएगा.



कई मेडिकल कॉलेज NEE 2021 काउंसलिंग राउंड में भाग लेंगे, हालांकि, यह सवाल बना रहता है कि भारत में सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? इसका जवाब शिक्षा मंत्रालय ने दिया है जो हर साल  NIRF रैंकिंग जारी करता है.चलिए NIRF 2021 रैंकिंग के अनुसार, जानते हैं भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं.

भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

AIIMS दिल्ली- एम्स दिल्ली को भारत का प्रमुख चिकित्सा संस्थान माना जाता है. अभी तक, देश में 15 एम्स संस्थान हैं जो या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से कार्य कर रहे हैं. इनमें एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश, एम्स रायबरेली, एम्स मंगलगिरी, एम्स नागपुर, एम्स गोरखपुर, एम्स कल्याणी, एम्स बठिंडा, एम्स देवघर, एम्स बीबीनगर शामिल हैं. 8 एम्स अभी भी चालू नहीं हुए हैं, इनमें एम्स गुवाहाटी, एम्स विजयपुर, एम्स बिलासपुर, एम्स मदुरै, एम्स दरभंगा, एम्स कश्मीर, एम्स राजकोट, एम्स मनेठी हैं.

PGIMER चंडीगढ़- पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ 1962 में स्थापित एक सरकारी मेडिकल यूनिवर्सिटी भी है. पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ विभिन्न ग्रामीण स्वास्थ्य और पर्यावरणीय समस्याओं में अपने शोध के लिए जाना जाता है. इसे भारतीय संसद द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI) के रूप में भी मान्यता प्राप्त है.

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर- इसकी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 121 साल पहले 1900 में हुई थी. सीएमसी वेल्लोर भारत में कई महान चिकित्सा उपलब्धियों के लिए जाना जाता है जैसे भारत में पहली ओपन हार्ट सर्जरी (1961), भारत में पहला किडनी ट्रांसप्लांट (1971) आदि.

NIMHANS बैंगलोर: निमहंस बैंगलोर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है जिसे मेंटल हेल्थ और न्यूरोसाइंस एजुकेशन के लिए भारत में सबसे अच्छा संस्थान माना जाता है. NIMHANS की शुरुआत 1847 में एक पागलखाने के रूप में हुई थी जिसे 1925 में एक मेंटल हॉस्पिटल में बदल दिया गया था.

SGPGI लखनऊ: ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है जो विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञता में बीएससी, एमडी, एमसीएच, डीएम, पीडीएएफ, एमएससी प्रदान करता है. एजुकेशनिस्ट के अलावा, SGPGI में एक टर्टियरी केयर रेफरल अस्पताल भी है जो जनता को बहुत कम लागत पर मेडिकल केयर प्रदान करता है.

अमृता विश्व विद्यापीठम:  ये कोयंबटूर में स्थित एक डीम्ड विश्वविद्यालय है. यह अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के रूप में कोच्चि में स्थित अपने हेल्थ साइंस कैंपस के माध्यम से मेडिकल कोर्स प्रदान करता है. एम्स में एमबीबीएस डिग्री के लिए 150 सीटें हैं.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी: इसकी स्थापना 4 फरवरी, 1916 को हुई थी, लेकिन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS-BHU) जो कि BHU का मेडिकल विंग है, की स्थापना 1960 में हुई थी. IMS-BHU में मेडिसिन फैकल्टी, डेंटल साइंस फैकल्टी और आयुर्वेद फैकल्टी शामिल हैं.
 
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी:  ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है जिसे भारतीय संसद द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI) के रूप में मान्यता प्राप्त है. यूजी के लिए जिपमर का वार्षिक प्रवेश 150 छात्रों का है. जिपमर की स्थापना 1823 में फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी.
 
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ: ये संस्थान लगभग 1250 यूजी छात्रों के साथ एक पब्लिक मेडिकल यूनिवर्सिटी है.KGMC 28 से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सा पाठ्यक्रम और 13 डॉक्टरेट डिग्री प्रदान करता है. केजीएमसी का वार्षिक इनटेक लगभग 250 एमबीबीएस छात्र है.
 
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल: कर्नाटक के मणिपाल में स्थित ये एक निजी मेडिकल कॉलेज है. केएमसी मणिपाल विश्वविद्यालय (MAHE) का एक घटक संस्थान है.एजुकेशनिस्ट के अलावा, केएमसी मणिपाल में 2 अस्पताल हैं जो कस्तूरबा अस्पताल, मणिपाल और डॉ.टी.एम.ए. पाई रोटरी अस्पताल हैं.


ये भी पढ़ें


MAH CET Result 2021: BHMCT और BPlanning कोर्सेज के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, यहां करें चेक


 SSC GD Constable Admit Card 2021: 16 नवंबर से है एग्जाम, जानें कब जारी होंगे SSC GD कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI