NEET PG 2023 Fake Notice: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी 2023 एग्जाम की तारीखों को लेकर उम्मीदवारों को आगाह किया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है. जिससे उम्मीदवारों को सावधान रहने की जरूरत है. एनबीई की तरफ से नीट पीजी 2023 परीक्षा के लिए आधिकारिक तारीख का एलान पहले ही किया गया है. जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस में परीक्षा की तारीखों में बदलाव की बात कही गई है.


सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 7 फरवरी से लेकर 25 मार्च 2023 तक जमा कर सकेंगे. जबकि उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को  29 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2023 तक एडिट कर पाएंगे. इसके अलावा नोटिस में एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी लिखी हुई है जोकि 16 मई 2023 है. नोटिस के अनुसार इस परीक्षा के नतीजे 20 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे.


वायरल हो रहा ट्वीट:



स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सावधान रहने की सलाह


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए ये फेक नोटिस शेयर किया है और लिखा है, “यह संदेश NEET-PG 2023 परीक्षा के पुनर्निर्धारण के संबंध में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है. संदेश #FAKE है. सावधान रहें. इस तरह के फेक मैसेज को दूसरों के साथ साझा न करें.


ये हैं आधिकारिक तारीखें


हालांकि एनबीई द्वारा जारी मूल अधिसूचना के अनुसार नीट पीजी 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे और नीट पीजी परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वह नीट पीजी 2023 से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक साइट को चेक करें. उम्मीदवार सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी नोटिस के बहकावे में न आएं.


यह भी पढ़ें-
Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में निकली सब इंस्पेक्टर के बम्पर पद पर वैकेंसी, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI