NEET PG 2022 Admit Card Released Soon: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. नीट पीजी की परीक्षा का आयोजन 21 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक परीक्षा के प्रवेश पत्र बैच-वार जारी किए जाएंगे. जिन छात्र-छात्राओं ने नीट पीजी के लिए आवेदन किया है वह एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर नजर बनाएं रखें.

बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बोर्ड ने परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दे दिए हैं. जिसमें बोर्ड ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि वह रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं. क्योंकि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में देर से प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा छात्र परीक्षा केंद्र पर एक आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही पहुंचें. इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

​Books for IAS: आईएएस बनने का देख रहे हैं सपना, इन किताबों से करें तैयारी, पहली बार में ही मिलेगी सफलता!

इस प्रकार डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

  • चरण 1: नीट पीजी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें, या लॉग इन करें.
  • चरण 3: अब जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • चरण 4: इसके बाद एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट करें.
  • चरण 5: अब इसे डाउनलोड करें
  • चरण 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का परीक्षा के लिए प्रिंट आउट निकलवा लें.

​​UPSSSC Health Worker Answer Key: मेन एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI