कोरोना महामारी की वजह से देश में प्रतियोगी परीक्षाओं और कॉलेज एडमिशन में काफी देर हो गई है. दरअसल बैक-टू-बैक लॉकडाउन और मौजूदा स्वास्थ्य चिंताओं ने न केवल करियर के विकास को धीमा कर दिया है, बल्कि छात्रों के बीच एक बड़ी दुविधा भी पैदा कर दी है.



हालांकि, वैक्सीनेशन के बड़े स्केल पर रोलआउट के साथ-साथ अब कोविड की स्थिति में सुधार भी देखा जा रहा है. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने  भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. नीट 2021 की भी तारीख घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा इस साल 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

बहरहाल NEET जैसे हाईली कंपटीटिव एग्जाम में सफलता पाना स्टूडेंट्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है. दरअसल इस परीक्षा में क्वालिफाई कैंडिडेट्स ही  MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS, BSc नर्सिंग और बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं.वहीं भारत में एकस्पर्ट्स का अब यह विचार है कि प्रॉपर गाइडेंस , प्लान ऑफ एक्शन, डिसिप्लिन और कड़ी मेहनत के साथ स्टूडेंट्स मेडिकल की फील्ड में करियर बनाने के लिए एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.


पूरे सिलेबस की तैयारी करें
स्टूडेंट्स को NEET सिलेबस की हार्ड कोर तैयारी करनी चाहिए. अनवांटेड जानकारी को छोड़ कर आसानी से टाइम सेविंग की जा सकती है और अलग-अलग चैप्टर्स पर फोकस भी किया जा सकता है.


टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझे
छात्रों को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी परीक्षा समाप्त करनी होती है इसलिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट्स भी राय देते है कि, छात्रों को टाइम पर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए रेग्यूलर सैंपल टेस्ट पेपर की प्रैक्टिस करनी चाहिए ताकि एग्जाम को बेस्ट रैंक के साथ क्रैक किया जा सके.


एक फिक्स्ड टाइम टेबल को फॉलो करें
उम्मीदवारों को एग्जाम की तैयारी के लिए एक फिक्सड टाइम टेबल को फॉलो करना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें अपने लक्ष्य पर फोकस करने में मदद मिलेगी. टास्क के क्लियर डिविजन के साथ एक वेल प्लानड टाइमटेबल स्टूडेंट्स को ऑर्गेनाइज्ड तरीके से एग्जाम की तैयारी करने में मदद करता है. छात्रों को अपने टाइमटेबल को स्ट्रीकटली फॉलो करना चाहिए साथ ही एक्स्ट्रा टास्क के लिए इसे मॉडिफाई भी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने कार्यों को एक डायरी में नोट कर सकते हैं और फिक्स्ड टाइम टेबल के भीतर अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार उनका पालन कर सकते हैं. इससे बेहतर टाइम मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है.


नोट्स जरूर बनाएं
जो हम याद करते हैं उसके नोट्स जरूर बनाने चाहिए. नोट्स हमारी याददाशत इंप्रूव करने में भी मदद करते हैं. कागजों पर या यहां तक ​​कि काम में आने वाले स्मार्टफोन में भी नोट्स बनाना रिवीजन को आसान और मजेदार बना सकता है. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में रिवीजन सबसे जरूरी है. स्टूडेंट्स को बेहतर परिणाम के लिए अपने कमजोर क्षेत्रों पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए अलग-अलग स्टडी मैटिरियल से कॉन्सेप्ट्स, सब्जेक्ट्स, और चैप्टर्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए.


हेल्दी खाएं और अच्छी नींद लें
ज्यादातर छात्र अपने सपनों के करियर की तैयारी करते समय अपने सोने के समय और स्वस्थ भोजन से समझौता करते हैं, वहीं एक्स्पर्ट्स भी कहते हैं कि हेल्दी खाना और अच्छी नींद लेने से छात्रो की ओवरऑल परफॉर्मेंस में काफी सुधार हो सकता है. छात्रों को बीमार नहीं पड़ना चाहिए, खासकर जब परीक्षा नजदीक हो. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें अच्छी नींद मिले, घर का बना खाना खाएं, पॉजिटिव रहें और व्यायाम करें. ये उन्हें फ्रेश रखेगा और उन्हें अच्छा स्कोर करने में भी मदद करेगा.


ये भी पढ़ें


AP EAMCET Exam 2021: आंध्र प्रदेश EAMCET 2021 परीक्षा के हॉल टिकट आज किए जाएंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI