आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, AP EAMCET हॉल टिकट 2021 आज, 12 अगस्त 2021 को जारी किया जाएगा.  AP EAMCET 2021 परीक्षा 19 अगस्त 2021 से शुरू होने वाली है.  छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


AP EAMCET 2021 परीक्षा आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, काकीनाडा द्वारा आयोजित की जाती है. उम्मीदवार ध्यान दें कि 5 हजार रुपये की लेट फीस के साथ AP EAMCET 2021 आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2021 है.


आंध्र प्रदेश  EAMCET हॉल टिकट 2021 कैसे करें डाउनलोड


सबसे पहेल AP EAMCET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.


होमपेज पर उपलब्ध 'हॉल टिकट' सेक्शन में जाएं.


अब AP EAMCET हॉल टिकट 2021 के लिंक पर क्लिक करें (जल्द ही एक्टिव होने वाला है).


लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.


एपी ईएएमसीईटी हॉल टिकट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए AP EAPCET 2021 हॉल टिकट का प्रिंट लेकर रख लें.


AP EAMCET 2021 परीक्षा दो पालियों में की जाएगी आयोजित


AP EAMCET 2021 परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग परीक्षा 19, 20, 23, 24 और 25 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी जबकि, कृषि और फार्मेसी परीक्षा 3, 6 और 7 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. AP EAMCET हॉल टिकट 2021 में कैंडिडेट का नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा के दिन के निर्देश जैसी डिटेल्स दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: Anupama Anjali ने लगातार खुद को मोटिवेट रख की UPSC की तैयारी, जानें उनकी सफलता की कहानी


Career Guidance: 12वीं फेल या कॉलेज ड्राप आउट करियर को लेकर न हों निराश, यहां है टॉप 6 जॉब्स ऑप्शन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI