NEET Counselling 2020 Reporting Time Extended Again: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2020 के पहले राउंड के सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को एक और राहत दी है. एमसीसी ने कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम को दोबारा आगे बढ़ा दिया है. अब कैंडिडेट 14 नवंबर की जगह 16 नवंबर 2020 तक एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं या दूसरी भाषा में कहें तो एडमिशन ले सकते हैं. ऐसा दिवाली फेस्टिवल की वजह से हो रहा है.


दरअसल पहले कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम बढ़ाकर 12 से 14 नवंबर 2020 किया गया था लेकिन 14 को दिवाली है इसलिए कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए इसे दो दिन और एक्सटेंड कर दिया गया है. अब नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग के पहले राउंड के चुने हुए कैंडिडेट्स दिवाली के दो दिन बाद यानी 16 नवंबर दोपहर दो बजे तक अपने कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं.



क्या लिखा है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस की भाषा की अगर बात करें तो उसमें दिया है कि, “यह सभी उम्मीदवारों और प्रतिभागी कॉलेजों को जानकारी के लिए है कि आवंटित कॉलेजों में यूजी काउंसलिंग 2020 के राउंड -1 के लिए रिपोर्टिंग / प्रवेश की तारीख 14 नवंबर, 2020 को दीपावली के कारण 16 नवंबर, 2020 को अपराह्न 02:00 बजे तक बढ़ा दी गई है.  ऐसा कंपीटेंट अथॉरिटी के अप्रूवल से ही हुआ है.”


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 18 से 22 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित होगी. इसी के साथ सीट एलॉटमेंट के रिजल्ट की तारीख भी साफ कर दी गई है. सेकेंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर 2020 को घोषित किया जाएगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें ताकि कोई भी ताजा जानकारी आपसे न छूटे.



कैसे डाउनलोड करें सीट एलॉटमेंट लेटर –


सीट एलॉटमेंट का लेटर डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी nic.in/UGCounselling पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, ‘Allotment Letter Round1’.

  • लिंक मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इसके बाद बतायी गयी जगह पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका सीट एलॉटमेंट लेटर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें.



SBI CBO परीक्षा तिथि 2020 जारी, sbi.co.in पर करें चेक


IAS Success Story: कभी हुए थे बारहवीं में फेल, आज हैं IAS ऑफिसर, क्या है सैय्यद का सक्सेस मंत्र? जानते हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI