Mumbai University Postpones UG & PG Exams Due To Covid – 19: यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने कोविड -19 की वजह से हुये लॉकडाउन को देखते हुये यूजी और पीजी परीक्षाएं एक बार फिर से आगे बढ़ा दी हैं. फिलहाल 03 मई 2020 तक ये परीक्षाएं संपन्न नहीं होंगी साथ ही नई परीक्षा तिथियां भी इस तिथि के बाद ही घोषित होंगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें की पहले भी मुंबई यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाएं आगे बढ़ा चुकी है. पहले ये परीक्षाएं 14 अप्रैल 2020 तक के लिये पोस्टपोन की गयीं थीं, जिन्हें अब और आगे बढ़ाना पड़ा. जैसा की हम जानते ही हैं कि देश में कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक केस हैं और रोज इनकी संख्या में इजाफा ही हो रहा है. इन स्थितियों को देखते हुये इस माहौल में परीक्षा संपन्न कराना उचित नहीं. इस बात की गंभीरता को समझते हुये मुंबई के ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और संस्थानों की परीक्षा तिथियां आगे बढ़ा दी गयी हैं. जब माहौल सुधरेगा, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया आरंभ हो पायेगी. मुंबई यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेस के कुल 759 पेपर्स अभी कंडक्ट होने हैं. इस बारे में बात करते हुये यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुहास पेंडेकर का कहना है कि इस समय का सदुपयोग कैंडिडेट्स परीक्षा की तैयारी और अपने रुचि के कार्य करने में कर सकते हैं.

और भी संस्थानों ने टाली हैं परिक्षाएं –

मुंबई यूनिवर्सिटी ही नहीं वहां के बहुत से स्कूल, कॉलेजों ने भी परीक्षाएं टाल दी हैं. इसी क्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपेन लर्निंग (आईडीओएल), मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी बी.कॉम फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं स्थागित कर दी हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने पहले ही कक्षा दस की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी. यही नहीं कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं होंगी ही नहीं और उन्हें ऐसे ही पुराने रिकॉर्ड को देखते हुये प्रमोट किया जायेगा. यह सब कोविड – 19 के प्रकोप के कारण हुआ है क्योंकि महाराष्ट्र में अभी तक देश के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटीव मामले सामने आये हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI