FSSAI Exam 2022: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली द्वितीय चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वह आधिकारिक साइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ा नोटिस चेक कर सकते हैं.


कब हुई थी प्रथम चरण की परीक्षा
आपको बता दें कि असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से लेकर 31 मार्च 2022 तक किया गया था.  वहीं, इस एग्जाम का रिजल्ट 6 जुलाई 2022 को जारी किया गया था.


कब होगी परीक्षा
अधिसूचना के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2022 को सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा. जबकि, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर पदों के लिए एग्जाम 24 सितंबर 2022 को आयोजित होगा. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड समय अनुसार आधिकारिक साइट पर अप​​लोड कर दिया जाएगा.


इस प्रकार चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट fssai.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे जॉब सेक्शन में जाएं.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार को ‘Notice dated 27th July 2022 related to Tentative schedule of CBT Stage-2 for the posts advertised vide DR-04/202’ का पीडीएफ लिंक दिखाई देगा.

  • स्टेप 4: उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें।

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा का नोटिस चेक कर लें और उसे डाउनलोड भी कर लें.


​​DSSSB Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


​​Indian Army Recruitment 2022: आर्मी में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI