MPPSC PCS Prelims Exam 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण नई खबर आई है. एमपीपीएससी ने 11 अप्रैल 2021 आयोजित को होने वाली राज्य सेवा परीक्षा 2020 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही इस परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा भी की है. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, राज्य सेवा परीक्षा 2020 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा को अब 20 जून को आयोजित की जायेगी.


एमपी लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी प्रीलिम्स 2020 को स्थगित किये जाने से संबंधित नोटिस 31 मार्च 2021 को जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुएपरीक्षार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है.


एमपी लोक सेवा आयोग की सचिव वंदना वैद्य ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन अब आगामी 20 जून 2021 को किया जाएगा. आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर नोटिस भी जारी कर दिया है.




विदित है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग {एमपीपीएससी} ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किये गए थे. इसके लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2021 में लिए गए थे. राज्य सेवा परीक्षा 2020 (MPPSC State Services SSE 2020 ) के जरिए 235 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के (MPPSC State Forest SFS 2020 ) के जरिए 111 पदों को भरा जाएगा.


 आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़


राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा  में दो पेपर होंगें. जिसमें कि, पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन तो वहीं दूसरा प्रश्नपत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा. जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होगा उसे मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI