मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE ) 9वीं और 11वीं कक्षा के परिणाम 15 मई के बाद जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एमपी बोर्ड द्वारा मई के दूसरे सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. ऐसे में इन कक्षाओँ के स्टूडेंट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

पहले की घोषणा के मुताबिक, MPBSE कक्षा 9 और 11 के परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 30 अप्रैल 2021 तक जारी करने की उम्मीद थी. लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिणाम को 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब इस तारीख के बाद ही नतीजे आने की उम्मीद है.

इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्र किए जाएंगे प्रमोट

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने महामारी के दौरान छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2020 सेशन के लिए, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है. इससे पहले, राज्य शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 व 11 के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए डिटेल्ट इवैल्यूएशन क्राइटेरिया भी जारी किया था, जिसका पालन इस वर्ष स्कूलों को करना है.

बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के आधार पर फाइनल रिजल्ट आएगा

एमपी बोर्ड के आधिकारिक बयान के अनुसार, अंतिम परिणाम बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के आधार पर जारी किए जाएंगे. यदि स्टूडेंट्स छह विषयों में से पांच विषयों में पास हो जाते हैं और एक विषय में फेल हो जाते हैं, तो छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा. एक से अधिक विषयों में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में असफल रहने वाले छात्रों के लिए, मैक्सिमम 10 ग्रेस मॉर्क्स प्रदान किए जाएंगे. एमपी बोर्ड के बयान में कहा गया है कि ग्रेस मॉर्क्स एक से अधिक विषयों में भी दिए जा सकते हैं.

एमपी बोर्ड स्टूडेंट्स को परीक्षा में उपस्थित होने का भी अवसर देगा

इसके अलावा, एमपी बोर्ड कक्षा 9 और कक्षा 11 परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी उन स्टूडेंट्स को देगा जो फाइनल एग्जाम में न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा उन स्टूडेंट्स को जो नवंबर 2020 या फरवरी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे उन्हें भी परीक्षा में उपस्थित होने का एक और अवसर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

CLAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन 15 मई तक बढ़ाई गई

CSEET 2021: आज जारी होंगे कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI