MP Board 9th to 12th class Examination Guideline 2021: एक बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने परीक्षाओं को फिर से अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इससे देखते हुए सरकारों ने अपने-अपने ढंग से परीक्षा कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर रहें हैं. इसी कर्म में मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर एक नया दिशा निर्देश जारी किया है. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस गाइडलाइन्स में 9वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं को नियमित की बजाय वैकल्पिक ढंग से आयोजित करने का निर्देश है.  यह गाइडलाइन्स मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा 6 अप्रैल को जारी किया गया.




इसमें 9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करने के और 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं आयोजित करने के लिए सभी संबंधित विद्यालयों को दो विकल्प दिये गये हैं. पहले विकल्प के मुताबिक़, स्कूल कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं एवं 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.


वहीं, दूसरे विकल्प के तहत स्कूल स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर वितरित कर देंगें तथा परीक्षार्थी इन प्रश्नपत्रों को घर पर हल करके उतर पुस्तिका स्कूल द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करेंगें.


सरकारी स्कूलों में परीक्षा दूसरे विकल्प से जबकि निजी स्कूलों को विकल्प चुनने की छूट


मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के नोटिस में कहा गया कि  प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षायें दूसरे विकल्प से आयोजित करवाई जायेंगी. अर्थात सरकारी स्कून्लों एक इन स्टूडेंट्स को स्कूल द्वारा प्रश्नपत्र वितरित कर दिया जाएगा. उन्हें वे घर से हल करके निश्चित समय सीमा के तहत स्कूल में जमा करायेंगे. हालांकि, शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों को दोनो में किसी भी विकल्प को चुनने और उसके अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गयी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI