भोपाल में आज से लगेगा लॉकडाउन; 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स में रिजल्ट को लेकर जिज्ञासा बढ़ी | MP Board 12th Result Live Updates
भोपाल में 24 जुलाई 2020 को रात 8 बजे से 10 दिनों के लिए लॉक डाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में क्या मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लॉक डाउन के पहले जारी किया जायेगा? आइये पढ़ें क्या है इसका एनालिटिकल एप्रोच.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Jul 2020 10:04 PM
बैकग्राउंड
MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज रात 8 बजे से भोपाल में लॉकडाउन लागू कर दिया जायेगा....More
MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज रात 8 बजे से भोपाल में लॉकडाउन लागू कर दिया जायेगा. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अभी तक मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जून माह में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं.एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, 2020: कब होगा घोषित मध्य प्रदेश बोर्ड ने कहा था कि एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में और 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं. इसके तहत एमपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे तो 4 जुलाई को जारी कर दिए गए परन्तु एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किये गए है. ऐसे में जब भोपाल में आज रात 8 बजे से 10 दिनों तक लॉकडाउन लागू किया जा रहा है, तो क्या 12वीं का रिजल्ट लॉक डाउन के पूर्व जारी किया जाएगा?आपको बात दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का कार्यालय भोपाल में स्थित है. ऐसे में भोपाल में लॉकडाउन होने के पहले क्या बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा? या फिर लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा?RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब होगा घोषित, पढ़े लेटेस्ट अपडेटएमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट: स्टूडेंट्स का संशय और बढ़ाजब से भोपाल को 10 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की खबर आई है तब से एमपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का इन्तजार करने वाले स्टूडेंट्स में आशंकाएं और बढ़ गई हैं. करीब –करीब हर स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल गूँज रहा है कि रिजल्ट कब आयेगा? लॉक डाउन के पहले या बाद में!एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा को कोरोना ने किया कितना प्रभावित? एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस कोरोना महामारी और लॉक डाउन ने बोर्ड परीक्षा को शुरू से प्रभावित करना शुरू कर दिया है. एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को ख्त्न्म होनी थी परन्तु कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉक डाउन के चलते इसे बीच में रोक देनी पड़ी. बाद में ये बची हुई परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई. इसके बाद इन परीक्षाओं की करीब 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करवाया गया. जिसका रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था.एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट: अब क्या होगा?अभी तक एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी नहीं किये गए और कल यानी 24 जुलाई की रात 8 बजेसे 10 दिनों के लिए भोपाल में लॉक डाउन लागू किया जा रहा है जिसके चलते रिजल्ट पर संशय बना हुआ है.प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक़ भोपाल में उद्योग और सरकारी दफ्तर खुलेंगे. सरकारी दफ्तरों में सिर्फ चुनिंदा स्टाफ को ही आने की अनुमति होगी.NLC Limited Recruitment: नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती. ऐसे होगा चयन
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग होगा जारी
1. इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दो बार में जारी करने का फैसला लिया है. पहले 10वीं कक्षा का रिजल्ट उसके बाद 12वीं का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया था. इसके तहत एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था. अब स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार है.
1. इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दो बार में जारी करने का फैसला लिया है. पहले 10वीं कक्षा का रिजल्ट उसके बाद 12वीं का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया था. इसके तहत एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था. अब स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार है.