Ministry of Textile Recruitment 2022: मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवदेन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट texmin.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 29 पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी. 

वस्त्र मंत्रालय (मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल्स) ने जूनियर असिस्टेंट और अटेंडेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ‌ उम्मीदवार Ministry of Textile Recruitment 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।

जानें वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर वीवर के 7 पद, सीनियर प्रिंटर के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट (वीविंग) के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट (प्रोसेसिंग) के 2 पद, अटेंडेंट (वीविंग) के 13 पद और अटेंडेंट (प्रोसेसिंग) के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

आयु सीमा जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम आयु में 10 साल की छूट मिलेगी. 

शैक्षणिक योग्यता  इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए. 

जानें सैलरी डिटेल्स जूनियर वीवर और सीनियर प्रिंटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. वहीं, अटेंडेंट पदों के लिए 18,000 रुपए से 56,900 रुपए और अन्य पदों के लिए 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:

SSC SI Delhi Police Result 2022: एसएससी ने जारी किए दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा के फाइनल नतीजे, यहां से करें चेक 

Bihar Board Class 6 Admission: बिहार बोर्ड क्लास 6वीं में दाखिले के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI