नई दिल्लीः देश का नामी विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया कुछ महीनों पहले बड़े विवाद का केंद्र होने के कारण चर्चा में था. राजधानी नई दिल्ली में मौजूद इस यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हुआ था और पुलिस ने कैंपस में घुसकर लाठियां बरसाई थीं. विवाद का कारण नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन था. इसके बाद कई लोगों ने जामिया में पढ़ाई के माहौल को खराब बताया था और इसे देश विरोधी गतिविधियों का अड्डा बताया था, लेकिन अब खुद केंद्र सरकार ने इस यूनिवर्सिटी की तारीफ की है.


जामिया को मिले 95.23 फीसदी अंक


केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के काम का आकलन किया है. इस आकलन में मंत्रालय ने 2019-20 सत्र के दौरान जामिया के प्रदर्शन का ‘शानदार’ बताया है. मंत्रालय कई पैमानों पर यूनिवर्सिटी का आकलन करता है और उसके आधार पर अंक देता है. जामिया को इस ‘समग्र आकलन’ में 95.23 फीसदी अंक हासिल हुए.


यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने इस प्रदर्शन पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के चुनौतीपूर्ण हालात बीते वक्त में जामिया ने अनुभव किए, उसको ध्यान में रखते हुए ये अहम उपलब्धि है. उन्होंने इसके लिए अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा और रिसर्च को दिया और साथ ही उम्मीद भी जताई कि आने वाले दिनों में इसे और भी बेहतर किया जाएगा.


2019-20 सत्र के दौरान ही दिसंबर के महीने में कैंपस में पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हुआ था. पुलिस ने यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज किया था.


2017 में हुआ था आकलन के लिए समझौता


कुछ तय मापदंडों के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एचआरडी और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) के साथ मिलकर विश्वविद्यालयों को त्रिपक्षीय एमओयू साइन करना होता. सबसे पहले जामिया ने 2017 में इस पर साइन किए थे.


इससे पहले एचआरडी मंत्रालय के ही नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की हाल ही में घोषित रैंकिंग में भी जामिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 10वीं रैंक हासिल की थी.


ये भी पढ़ें

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- अपनी छवि बचाने के लिए चीन के दबाव में आ गए हैं प्रधानमंत्री

बिहार: कोरोना के बीच में बिहार में चुनावी नारों का शोर, वर्चुअल रैली और बूथ मैनेजमेंट में जुटी पार्टियां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI