आज के दौर में हर इंसान को सरकारी नौकरी चाहिए. युवा सरकारी नौकरी के लिए सालों साल तैयारी में लगे रहते हैं, इसके बाद भी उन्हें जल्दी सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती. लेकिन ऐसे युवाओं के लिए केंद्र सरकार बड़ा मौका लेकर आई है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने ग्रुप ‘सी’ के कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.


इन पदों पर हो रही भर्ती


आपको बता दें कुल 119 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. इनमें अकाउंटेंट के लिए 1 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए 1 पद, सीनियर मेकेनिक के लिए 2 पद, मशीन मिंडर लिथो (ऑफसेट) के लिए 1 पद, लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए 3 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के लिए 14 पद, स्टोरकीपर (ग्रेड- II) के लिए 2 पद, सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिए 3 पद, लाइब्रेरी क्लर्क के लिए 2 पद, रेत मॉडेलर के लिए 4 पद, रसोइया के लिए 3 पद, फिटर जनरल मैकेनिक के लिए 6 पद, मोल्डर के लिए 1 पद, बढ़ई के लिए 5 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 2 पद, मशीनिस्ट वुड वर्किंग के लिए 1 पद, लोहार के लिए 1 पद, पेंटर के लिए 1 पद, इंजन आर्टिफिसर के लिए 1 पद, स्टोरमैन टेक्निकल के लिए 1 पद, लेबोरेटरी अटेंडेंट के लिए 2, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 49 पद और 13 अन्य पद इस भर्ती में शामिल हैं.


कैसे करना है अप्लाई


इस भर्ती परीक्षा के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की आधिकारिक वेबसाइट cmepune.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए नए पंजीकरण पर क्लिक करना होगा. फिर आपको मेल आईडी, फोन नंबर आदि यहां दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपको यहां मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. अंतिम में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करना होगा. एक बाद का खास ख्याल रखें, अप्लाई करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.


ये भी पढ़ें: UGC NET एग्जाम 2023 का शेड्यूल जारी, जानिए कब किस सब्जेक्ट की होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI