महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  8 जून से शुरू हो गई है. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट mhtced2021.mahacedt.orgपर 7 जुलाई तक उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि ये एंट्रेंस एग्जाम इंजीनियरिंग, प्रोद्योगिकी, फार्मेसी, कृषि और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के फर्स्ट ईयर कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.


उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
सामंत ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है कि, “ एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए इंजीनियरिंग / प्रोद्योगिकी, फार्माकोलॉजी और एग्रीकल्चर एजुकेशन के फर्स्ट ईयर के लिए एमएचटी-सीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 08/06/2021 से 07/07/2021 तक रहेगा.
वहीं मंत्री ने ये भी कहा कि अन्य अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए MHT CET परीक्षा की डिटेल अलग से घोषित की जाएगी.



आवेदन फॉर्म के साथ, स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, या सीईटी सेल, महाराष्ट्र द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य डिटेल को मेंशन करते हुए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किए जाने की उम्मीद है.  


परीक्षा पैटर्न कैसा होगा
पिछले साल के परीक्षा पैटर्न के अनुसार एग्जाम महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा बोर्ड के सिलेबस के आधार पर आयोजित की जाती है. 11वीं क्लास के सिलेबस को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है और शेष 80 प्रतिशत वेटेज महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं क्लास के सिलेबस को दिया जाता है.
एमएचटी सीईटी तीन पेपरों के लिए आयोजित की जाती है. पेपर 1(गणित), पेपर 2 (फिजिक्स, कैमेस्ट्री) और पेपर 3 (बायोलॉजी). प्रत्येक पेपर 100 अंकों का है और इनमें मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Assam Board Exam 2021: असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 अगस्त तक होंगी


Ladakh: स्थानीय नागरिकों को ही मिलेगी सरकारी विभागों में नौकरी, LG ने नए रिक्रूटमेंट रूल्स 2021 किए जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI