INI CET की कंडक्टिंग बॉडी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने आज INI CET 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स INI CET एडमिट कार्ड ऑधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.orgसे डाउनलोड कर सकते हैं.


बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) एम्स, JIPMER, PGIMER और निमहंस में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजिक किया जाता है.


INI CET 2021 के अंकों के आधार पर इन कोर्सेस में मिलता है एडमिशन


INI CET 2021 मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (MCH) और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) कोर्सेस में एडमिशन के लिए 16 जून को डेजिगनेटेड सेंटर्स पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. INI CET 2021 में प्राप्त अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स को पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा.


INI CET 2021  एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड


1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.orgपर जाएं.   


2- माई पेज ऑप्शन पर आवश्यकतानुसार लॉगिन क्रेंडेंशियल डालें.


3-अगली विंडो पर INI CET 2021  एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें.


INI CET 2021जुलाई 2021 सेशन का रिजल्ट 22 जून को हो सकता है जारी


INI CET 2021 के एडमिट कार्ड में आवेदन संख्या, रोल नंबर और INI CET 2021 एग्जाम सेंटर्स सहित कैंडिडेट्स की डिटेल्स दी गई है. कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट व परीक्षा से रिलेटिड  निर्देश व परिणाम की तिथि के बारे में जानकारी लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर विजिट कर सकते हैं. एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि INI CET 2021जुलाई 2021 सेशन का रिजल्ट 22 जून को जारी होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Ladakh: स्थानीय नागरिकों को ही मिलेगी सरकारी विभागों में नौकरी, LG ने नए रिक्रूटमेंट रूल्स 2021 किए जारी


Assam Board Exam 2021: असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 अगस्त तक होंगी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI