MBBS Classes in KGMU and Lohia Institute: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थिति केजीएमयू और लोहिया संस्थान में MBBS की कक्षाओं को चालू करने का फैसला लिया गया है. वे स्टूडेंट्स जो पिछले सत्र यानी 2019 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था उनकी कक्षाएं अब 2 नवंबर 2020 से चालू की जायेंगी. संस्थान प्रशासन ने बताया कि इसकी तैयारी आखिरी दौर में हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं चालू की जाएंगी.


केजीएमयू और लोहिया संस्थान में MBBS की कक्षाएं चल रहीं हैं ऑनलाइन


कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से पिछले सत्र 2019-20 के  एमबीबीएस की कक्षाएं अभी तक ठप थीं हालांकि इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चालू कराई गईं. परन्तु प्रैक्टिकल की पढ़ाई पूरी तरह बंद पड़ी हुई है. संस्थान प्रशासन ने अब 2 नवंबर 2020 से इन कक्षाओं को चालू करने का फैसला लिया है.


पहले दिया जायेगा कोविड-19 का प्रशिक्षण


केजीएमयू मेडिकल के डीन डॉ. उमा सिंह के मुताबिक़ MBBS की कुल 250 सीटें है. 2019 बैच के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जनवरी 2021 से होंगी. सरकार से क्लासेस शुरू करने का आदेश मिल चुका है. सबसे पहले स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रैक्टिकल कक्षाएं करीब दो महीने की होगी. स्टूडेंट्स को कोरोना जांच कराना होगा. उसके बाद ही उन्हें कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी .




लोहिया संस्थान में भी शुरू होगी कक्षाएं


लोहिया संस्थान में एमबीबीएस  की 200 सीटें हैं. 2019 बैच के स्टूडेंट्स की क्लासेस ऑनलाइन चल रही थी. अब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. ऐसे में स्टूडेंट्स को बुलाया गया है. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक़ प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI