ज्यादातर छात्र गणित विषय को काफी कठिन मानते हैं और बहुत से छात्र इससे दूर भागते हैं.  लेकिन अगर शुरू से ही गणित को सही तरीके से हैंडल किया जाए तो छात्र गणित में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. गणित विषय का अर्थ केवल जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग देना नहीं होता है. बल्कि इस विषय में उच्च शिक्षा से लेकर के अच्छी  करियर की काफी संभावनाएं होती है. शायद यही कारण है की भारत में प्राचीन काल से ही गणित की परंपरा रही है और  प्राचीन काल के कई गणितज्ञों आर्यभट्ट, वराह मिहिर, महावीराचार्य, ब्रह्मगुप्त, श्रीधराचार्य इत्यादि ने तथा आधुनिक काल में डॉ गणेश प्रसाद, प्रोफ़ेसर बीएन प्रसाद, श्रीनिवास रामानुजन इत्यादि ने गणित ने इस विषय में काफी कार्य किए है. आइए जानते हैं इस विषय से संबंधित कुछ करियर के बारे में.


इकोनॉमिस्ट आर्थिक रुझानों का विश्लेषण और  मूल्यांकन करने का काम करते है और भविष्य को लेकर पूर्वानुमान भी लगाते हैं. एक इकोनॉमिस्ट को विभिन्न विषयों जैसे महंगाई, कर, ब्याज दर, रोजगार का स्तर आदि का डाटा कलेक्ट करना होता है. उसके आधार पर  वह अनुसंधान करता है और विश्लेषण करता है. लेकिन एक इकोनॉमिस्ट यानी अर्थशास्त्री बनने के लिए गणित विषय में अच्छा होना बेहद जरूरी होता है. दूसरा करियर ऑप्शन से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के छात्रों के करियर की शुरुआत ही गणित विषय से ही होती है. सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का काम सॉफ्टवेयर डिजाइन करना और उसे डेवलप करने का होता है. इस काम में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ मैथ्स की थ्योरी और उनके सिद्धांतों का काफी उपयोग करना पड़ता है.


अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, जिसका पहला रूल ही गणित में अच्छा होना होता है. क्‍योंकि चार्टर्ड एकाउंटेंट यानी एक सीए का पूरा काम अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टैक्सेशन का ही होता है. गणित विषय की विशेषज्ञ डॉ. स्वाति अग्रवाल का कहना है कि गणित में अच्छी पकड़ रखने वाले छात्र बैंकिंग क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते है.  वह एकाउंटेंट, कस्टमर सर्विस, फ्रंट डेस्क, कैश हैंडलिंग, एकाउंट ओपनिंग, लोन प्रोसेसिंग ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिकवरी ऑफिसर आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं.


​यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?


​​डीआरडीओ ने निकाली इन पदों पर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI