Quotes By Mahatma Gandhi On Martyrs Day 2024: आज गांधी जी की 75वीं पुण्यतिथि है, जिसे शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. गांधी जी साथ ही देश के और स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, को आज के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है. यूं तो शहीद दिवस साल में चार बार आता है लेकिन गांधी जी की डेथ एनिवर्सिरी को भी शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं. 30 जनवरी 1948 के दिन बापू की हत्या कर दी गई थी.


हमेशा जीवित रहेंगे उनके विचार


नाथूराम गोडसे ने 78 साल के बापू को भरी सभा में मार दिया था. ये तारीख इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज है. हालांकि गांधी जी के आजादी के लिए किए गए योगदान और उनके द्वारा कहे गए अनमोल वचन कभी भी भुलाए नहीं जा सकते. समय कोई भी हो, उनके बहुत से विचारों से हमें हमेशा बल मिला है. आज जानते हैं उनके द्वारा कहे गए कुछ ऐसे ही इंस्पिरेशनल कोट्स जो जीवन की राह दिखाते हैं.


बापू के विचार



  • विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है.

  • जीवन जियो तो ऐसे जियो जैसे कल ही मरने वाले हो, कुछ सीखो तो ऐसे सीखो जैसे तुम अमर होने वाले हो.

  • कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता. माफ कर देना ताकतवर इंसान की पहचान होती है.

  • भूल या गलती करने में तो पाप है ही लेकिन उसे छिपाना उससे भी बड़ा पाप है.

  • अक्लमंद व्यक्ति काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख व्यक्ति काम करने के बाद.

  • काम की अधिकता कभी इंसान को नहीं मारती बल्कि उसकी अनियमितता मारती है.

  • अपनी गलती को स्वीकार करना झाड़ू लगाने के समान होता है. इससे आपकी सतह चमकदार और साफ होती है.

  • कोई कायर कभी प्यार नहीं कर सकता, यह तो बहादुर होने की निशानी है.

  • धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.

  • व्यक्ति अपने विचारों के सिवा कुछ नहीं है, वो जो सोचता है, बन जाता है.

  • खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि दूसरों की सेवा में खुद को खो दो.

  • स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी. 


यह भी पढ़ें: यूपी में CHO के बंपर पद पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI