टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2022 का रिजल्ट फिजिकल साइंस,लाइफ साइंस, साइकोलॉजी और क्लिनिकल और हेल्थ के लिए घोषित किया गया है. यूनाइटेड स्टेट्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले फिजिकल साइंस की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जबकि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लाइफ साइंसेज के लिए पहली रैंक हासिल की है.
कई इंडियन यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ने रैंकिंग लिस्ट में बनाई जगहकई इंडियन यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स ने सब्जेक्ट 2022 रैंकिंग की सूची में जगह बनाई है. भारत की JSS एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, जिसे रैंक 93 में रखा गया है वह क्लिनिकल और हेल्थ के लिए टॉप 100 में एंटर करने वाला एकमात्र संस्थान है.सब्जेक्ट 2022 की रैंकिंग में, क्लिनिकल और स्वास्थ्य के लिए, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को 251-300 रैंक पर रखा गया है. वहीं जामिया हमदर्द को 501-600 की कैटेगिरी में जगह मिली है, वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 601+ में रैंक हासिल हुई है.
इन संस्थानों को भी मिली जगहइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को लाइफ साइंस कैटेगिरी में 176-200, बिट्स पिलानी को 251-300, अलगप्पा विश्वविद्यालय को 401-500, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) को 401-500 स्थान दिया गया है. इस बीच, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को 501-600 पर स्थान दिया गया है.
फिजिकल साइंस के लिए, IIT गांधीनगर को 301-400 कैटेगिरी में स्थान दिया गया है. विषय 2022 की रैंकिंग ने आईआईटी इंदौर और जेएमआई को 401-500 श्रेणी में रखा है. केवल दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने साइकोलॉजी के लिए 401-500 कैटेगिरी में रैंकिंग के साथ सूची बनाई है.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI